श्री काशी विश्वनाथ धाम में ड्रमर पद्मश्री शिवमणि की दमदार प्रस्तुति, झूमे शिवभक्त

WhatsApp Channel Join Now
श्री काशी विश्वनाथ धाम में ड्रमर पद्मश्री शिवमणि की दमदार प्रस्तुति, झूमे शिवभक्त


—मेंडोलिन वादक राजेश ने भी अपनी मोहक प्रस्तुति से लूटी महफिल

वाराणसी, 19 अप्रैल (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में शनिवार की शाम सुरों और तालों की अनोखी जुगलबंदी ने शिवभक्तों को भावविभोर कर दिया। प्रख्यात ड्रमर पद्मश्री शिवमणि और सुप्रसिद्ध मेंडोलिन वादक यू. राजेश ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के सांस्कृतिक मंच पर अपनी सजीव और मोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री संकट मोचन मंदिर के वार्षिक संगीत समारोह में अपनी कला का जादू बिखेरने के बाद, दोनों कलाकारों ने बाबा विश्वनाथ के धाम में एक और यादगार शाम बना दी। शिवमणि ने अपनी दमदार ड्रम प्रस्तुति से पूरे वातावरण को तालों की लय में बाँध दिया, वहीं यू. राजेश की मेंडोलिन से निकली मधुर धुनों ने मन को गहराई तक छू लिया।

जैसे ही कलाकारों ने वादन शुरू किया। पूरा धाम हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। शिवभक्त झूमते रहे और कलाकार के जादुई हाथों से ड्रम से निकलने वाली हर तरंग बेमिशाल रही। इसके पहले मंदिर न्यास के अधिकारियों ने दोनों कलाकारों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित भी किया। आनंदन शिवमणि ‘शिवमणि’ ने अपनी अद्वितीय ड्रम वादन की प्रस्तुति से बाबा विश्वनाथ के धाम में संगीतमय माहौल बना दिया। देश के जाने माने दोनों कलाकारों की प्रस्तुति देखने और सुनने के लिए श्रद्धालु उतावले दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story