पावर आफिसर एसोसिएशन ने लेसा ट्रांस गोमती में पदाधिकारी किये नियुक्त
लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। पावर आफिसर एसोसिएशन ने लेसा ट्रांस गोमती द्वितीय में अनेक पदाधिकारी नियुक्त किये और उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। एसोसिएशन ने इन सभी को संगठन मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
इसके साथ ही रविवार को पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने एक बार फिर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से मांग की कि दलित अभियंताओं के साथ बिजली कंपनियों में की जा रही मनमानी को रोका जाय। इस मामले में प्रबंधन तत्काल हस्तक्षेप करे, जिससे अभियंताओं के उत्पीड़न को रोका जा सके। पावर आफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि दलित अभियंताओं का उत्पीड़न जल्द रोका जाना चाहिए।
कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपीकेन ने बताया आज लेसा ट्रांस गोमती द्वितीय में घनश्याम अधिशासी अभियंता इंदिरा नगर को अध्यक्ष नामित किया गया। साथ ही लेसा ट्रांस गोमती -1 में अक्षय कुमार, अधिशासी अभियंता टेस्ट को अध्यक्ष बनाया गया जयप्रकाश, अधिशासी अभियंता सुल्तानपुर को ट्रांसमिशन मध्य का अध्यक्ष बनाया गया। विकास दीप सहायक अभियंता निर्माण खंड को लेसा सिस गोमती -1 में अध्यक्ष बनाया गया।
पावर ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बार फिर यह बात दोहराते हुए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक से मांग उठाई कि बिजली कंपनियों में जिस प्रकार से दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को चिह्नित किया जा रहा है। उस पर प्रबंधन हस्तक्षेप करें, जिससे दलित व पिछड़ा वर्ग के अभियंता कार्मिकों का उत्पीड़न न हो पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।