बदायूं में शॉर्ट सर्किट से गंधक पोटाश में ब्लास्ट, युवक की मौत

बदायूं में शॉर्ट सर्किट से गंधक पोटाश में ब्लास्ट, युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं में शॉर्ट सर्किट से गंधक पोटाश में ब्लास्ट, युवक की मौत


बदायूं, 12 नवम्बर(हि.स.)। दीपावली पर्व पर रविवार शाम घर की सजावट करते समय थाना सिविल लाइन के आरिफपुर नवादा में शॉर्ट सर्किट की वजह से गंधक पोटाश में ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आरिफपुर नवादा के रहने वाले रविकांत का बेटा हर्ष (22) दीपावली को लेकर घर के सजावट के लिए दरवाजे पर झालर डाल रहा था। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट होने से पास में रखकर गंधक पोटाश में आग लग गई। जिससे तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में हर्ष आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हर्ष को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हर्ष के बाबा कालीचरण ने बताया हर्ष घर की सजावट कर रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी बात गंधक पोटाश में ब्लास्ट हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हर्ष की मौत से परिवार में कोहरा मच गया है। तो वहीं त्यौहार की खुशियां भी मातम में बदल गई है।

मामले में सिविल लाइन थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया की गंधक पोटाश में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से धमाका हुआ। जिससे हर्ष नाम की युवक की मौत हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। ताकि यह स्पष्ट हो सके की हादसा किस वजह से हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story