दो किमी तक घसीटने वाले मृत ऑटो चालक का हुआ पोस्टमार्टम

WhatsApp Channel Join Now
दो किमी तक घसीटने वाले मृत ऑटो चालक का हुआ पोस्टमार्टम


--साथी की हालत गंभीर कानपुर में भर्ती

हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले मे हाईवे पर ऑटो को टक्कर मार कर चालक को कुचल कर मौत के घाट उतारने तथा उसके साथी को घायल कर ऑटो को करीब दो किमी तक घसीट कर ले जाने के मामले में शुक्रवार को मृतक चालक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घायल साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका जबड़ा टूट गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है। वह कानपुर में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को रात कबरई से गिट्टी लाद कर कानपुर की ओर जा रहे डंपर ने सुमेरपुर कस्बे में फैक्टरी एरिया में पुराने शिखा होटल के समीप इंगोहटा की तरफ जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मारकर उसको घसीटता हुआ दो किमी तक ले गया। इस घटना में डंपर से कुचलकर इंगोहटा निवासी ऑटो चालक अंकित कुशवाहा (21) की मौत हो गई और उसका साथी रोहित कुशवाहा (25) गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसको रात में ही कानपुर रेफर किया गया था। इसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका जबड़ा टूट गया है और सिर पर गंभीर चोट लगी है। आज शाम को शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। यह ऑटो चलाकर परिवार को सहयोग करता था।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि चालक और डंपर हिरासत में है, अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि डंपर में पीछे नंबर प्लेट नहीं है और चालक के साथ हेल्पर भी नहीं था। इस वजह से चालक को ऑटो के फंसने की भनक नहीं लगी और वह ऑटो को घसीटता हुआ थाने के समीप तक ले गया। रास्ते में दो राहगीर सुरेंद्र कुमार एवं सीताराम को भी घायल कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अगर डंपर चालक घटना के बाद उसको खड़ा कर देता तो ऑटो चालक की जान बच जाती और साथी भी घायल नहीं होता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story