प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर-बैनर एवं प्रचार सामग्री

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर-बैनर एवं प्रचार सामग्री
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर-बैनर एवं प्रचार सामग्री


लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 71,16,499 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 43,03,917 तथा निजी स्थानों से 28,12,582 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 4,62,004, पोस्टर के 20,17,221, बैनर के 12,34,855 एवं अन्य 5,89,837 मामलों में कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 3,64,274, पोस्टर के 12,84,570, बैनर के 6,98,881 एवं अन्य 4,64,857 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 976 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1794 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 32 एफआईआर दर्ज, 02 एनसीआर सहित कुल 34 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story