पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान

पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान
WhatsApp Channel Join Now
पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान


- मतदाता फार्म 12डी से आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का करें उपयोग

प्रयागराज, 14 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होंने बताया है कि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अंदर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर मेनू के अन्तर्गत ‘कंडीडेट नॉमिनेशन एंड अदर फार्म्स’ के लिंक पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story