वाराणसी नगर निगम ने जनसुनवाई की, छह शिकायतकर्ता पहुंचे
वाराणसी,06 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम में मंगलवार को संभव जनसुनवाई हुई। पूर्वांह दस बजे से अपरान्ह दो बजे के बीच जनसुनवाई में छह शिकायतकर्ता पहुंचे। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने शिकायत सुनी।
फरियादी संतोष कुमार ने नव विस्तारित क्षेत्र नुआव में रोड व इन्टरलाकिंग का कार्य कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी तरह एक फरियादी रत्नशंकर पाठक ने अपने भवन का नामान्तरण ठीक कराने के लिए पत्र प्रेषित किया था। पूजा विश्वकर्मा नाम की फरियादी ने स्ट्रीट डाग को लेकर शिकायत किया था। जयशंकर सिंह ने अपने भवन का नामान्तरण में हो रही देरी के सम्बन्ध में शिकायत की। इसी तरह शंकर सिंह ने कैन्ट स्टेशन के पास बने नाइट बाजार के पास स्थित आश्रम का गेट खोलने के लिए पत्र प्रेषित किया।
जनसुनवाई में ही पूर्व अवर अभियन्ता, मार्ग प्रकाश, सेवानिवृत्त ने अपने ग्रेच्युटी उपादान की मांग की। नगर निगम के अफसरों के अनुसार संभव जनसुनवाई हर मंगलवार को होती है। संभव जनसुनवाई में सभी जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, जलकल व नगर निगम के अफसर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।