उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में आकाशीय बिजली और आंधी की संभावना
कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने यह जानकारी बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का ताजा अपडेट के मुताबिक, उप्र के जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा के चलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के किसान भाईयों को अपनी फसलों को लेकर सावधान रहने की अपील करते हुए सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने की भी सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।