उप्र के 17 जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना

उप्र के 17 जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
उप्र के 17 जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना


कानपुर,09 जनवरी (हि.स)। कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में मेघगर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। यह मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। यह जानकारी मंगलवार सुबह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। जबकि हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, औरैया में आकाशीय बिजली एवं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया है। किसानों से अपील है कि आलू की देखभाल ऐसे मौसम में बहुत जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story