बुंदेलखंड सहित उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड सहित उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना


कानपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड में बना डिप्रेशन का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पूर्व क्षेत्र में जा पहुंचा है जिससे बुंदेलखंड में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भी हल्की सी मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिन उत्तर प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा और बारिश होती रहेगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने रविवार को बताया कि कानपुर में आज और कल बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है। मौसम सुहावना रहने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और 5-10 मिमी० अधिक बारिश रिकॉर्ड हो सकती है। बुंदेलखंड में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके पीछे कारण यह है कि झारखंड और आसपास के इलाकों पर डिप्रेशन बना हुआ है जो दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब बीकानेर, जयपुर, सतना, अवसाद के केंद्र, बांकुरा, कैनिंग से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इससे गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और यह बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण खंडवार होगी। वहीं चक्रवर्ती सिस्टम बनने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है और इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

इन जिलों में है अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने बताया की कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर के आसपास क्षेत्र में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी के आसपास क्षेत्र में मेघ गर्जन तो होगी ही साथ ही बारिश भी होगी और आकाशीय बिजली भी चमकेगी। इसके अलावा इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story