उप्र के उत्तरी पूर्वी इलाके में भारी बारिश की संभावना
— गरज चमक के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में पड़ती रहेंगी बौछारें
कानपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। मानसून ट्रफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम में बरेली तक जा रही है। इससे उत्तरी पूर्वी इलाके में आगामी दो दिन भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का क्रम जारी रहेगा। हालांकि आसमान साफ होने से धूप खिलेगी और उमस भरी गर्मी भी बरकरार रहेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब गंगानगर, दिल्ली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गया, बांकुरा, दीघा और वहां से पूर्व-दक्षिणपूर्व वार्डों से होकर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का क्रम बना रहेगा। आगामी दो दिन बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश की संभावना है। इन जनपदों के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं और तापमान सामान्य से अधिक होने के चलते उमस भरी गर्मी भी बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 82 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 63 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही जिनकी औसत गति 3.5 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।