पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल से रिहा
बरेली, 1 मई (हि.स.) । जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेल से रिहाई मिल गई है। धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल में बीते दिनों शिफ्ट किया गया था, इसी दौरान उनको कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद से माना जा रहा था कि धनंजय सिंह कभी भी जेल से बाहर आ सकते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब वो जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से निकलने के बाद धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुकदमा फर्जी है वरना उन्हें जमानत नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि अब वो अपनी पत्नी को जौनपुर से चुनाव लड़ाएंगे।
जेल से बाहर आने के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि साल 2020 में उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था। अब उनको जमानत मिल गई है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी जौनपुर से बसपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है, यहां से सीधे जौनपुर जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।