पूर्व जिला अध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
बरेली, 21 मार्च (हि.स.) । लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी बरेली में कमतर नज़र आने लगी है। बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सागर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। राजेश सागर इससे पहले मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं। जिला अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया कि राजेश सागर अनुशासनहीनता और कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि राजेश सागर पर निष्कासन की कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिली थी। वह दल विरोधी कार्यों के लिए सक्रिय थे जिसकी शिकायत आलाकमान को लगातार मिल रही थी। जिसके चलते उन्हें पार्टी की ओर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि मिली शिकायतों के आधार पर उनकी जांच भी गईं जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उनको पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।