गरीब का बच्चा भी उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करेगा : रमेश अवस्थी

WhatsApp Channel Join Now
गरीब का बच्चा भी उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करेगा : रमेश अवस्थी


कानपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। गरीब बस्ती के संपूर्ण लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ सेवा बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा मिलेगी। उक्त बात शनिवार को सीसामऊ विधानसभा के राखी मंडी अफीम कोठी में आयोजित जन चौपाल में सांसद रमेश अवस्थी ने कही ।

उन्होंने कहा की बहुत जल्द नगर निगमों के स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। जिसमें कानपुर की बस्तियों के बच्चे न्यूनतम फीस पर उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करेंगे, जो शिक्षा अमीर के बच्चे को मिलेगी, इन स्कूलों में भी वही शिक्षा आपके बच्चे को मिलेगी,नगर निगमों के अस्पतालों को भी नर्सिंग होम की तर्ज पर विकसित करने का काम बहुत जल्द प्रारंभ होगा जिसमे स्वास्थ की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके ।

रमेश अवस्थी के साथ नगर निगम जलकल केस्को राशनिंग पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे राखी मंडी के लोगों ने साफ सफाई लाइटिंग विद्युत पानी की समस्या से हो रही समस्याओं से चौपाल में सांसद को अवगत कराया। जिसको सांसद रमेश अवस्थी ने चौपाल में मौजूद संबंधित विभाग को इन रोजमर्या की समस्या को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने चौपाल में आए नागरिकों को आश्वस्त किया की आपकी समस्याएं बताए गए समय से पूर्व ही निस्तारित होंगी ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की आज मोदी योगी की सरकार में हमारी पार्टी के सांसद आपके दरवाजे पर आकर अधिकारियों के संग आपकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है । इस तरह के कार्य मोदी योगी के ध्वज वाहक(जनप्रतिनिधि भाजपा) ही कर सकते है। सीसामऊ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कमल बटन दबाकर जिताएं, जिससे जब आगे जन चौपाल लगे तो उसमे भाजपा के विधायक भी आपकी सेवा में उपस्थित रहें ।

चौपाल से पूर्व अफीम कोठी राखी मंडी में सांसद श्री अवस्थी के संग क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे भन्नाना पुरवा के पार्षद प्रतिनिधि अंकित मिश्रा धीरज मोहन पांडे अनंत मिश्रा रवि शंकर हवेलकर रोहित गिहार शिवा कुमार बिरजू गिहार सुनील बाल्मिकी अभिषेक जैन ऋतुराज मिश्रा सहित बस्ती के बूथ अध्यक्ष भी मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story