विद्यालयों को कायाकल्प के सभी मानकों पर संतृप्त किया जा रहा: बीएसए
-बदहाल कक्षाएं बनीं स्मार्ट, आईसीटी लैब से सुसज्जित
-नगर के 48 स्कूलों को निजी स्कूलों के साथ कदमताल कराने की तैयारी
-विद्यालयों के मॉर्डनाइजेशन पर खर्च हुए 1856.08 लाख रुपये
प्रयागराज, 15 जून (हि.स.)। शहर के निजी स्कूलों से कदमताल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग संगमनगरी के परिषदीय स्कूलों को संवार रहा है। कक्षाएं स्मार्ट बनाने के साथ उन्हें मॉर्डन सुविधाओं से युक्त करने की कवायद चल रही है। इसके तहत नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों की सूरत बदल रही है। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर ढेरों बदलाव दिखेंगे। बच्चों को स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब, विज्ञान लैब की सुविधा मिलेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इसके अंतर्गत बैठने के लिए फर्नीचर, पीने का साफ पानी, शौचालय की उत्कृष्ट सुविधा होगी। विद्यार्थियों को स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत योजनाबद्ध तरीके से गतिविधि आधारित शिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के स्कूलों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने संवारने का जिम्मा लिया है। स्कूलों को संवारने में कुल 1856.08 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए भवन बनने के साथ कुछ का मरम्मतीकरण कराया गया। विद्यालय खुलने पर बच्चों को अच्छा वातावरण मिले, शिक्षक अध्यापन में रुचि लें इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बीएसए ने बताया कि जिन स्कूलों का मॉर्डनाइजेशन किया गया है उनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय नया कटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय नींवा सहित नगर के लगभग 48 विद्यालय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।