पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना होंगी, तैयारी पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना होंगी, तैयारी पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना होंगी, तैयारी पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक


पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना होंगी, तैयारी पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक


वाराणसी, 30 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में चुनाव प्रचार थमते ही मतदान की तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान से पोलिंग पार्टियों की बूथों पर रवानगी होगी। बूथ की व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य तथा मतदान के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार शाम पुलिस लाइन में बैठक की। बैठक में पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन ने पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों में जोश भरते हुए सजगता के साथ टीम भावना से अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम तक पहुंचाने की नसीहत दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिक निर्वाचन कार्य के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। उन्होंने ईवीएम मशीनों के मूवमेंट से सम्बन्धित गाइड लाइन, पोलिंग एजेंट से सम्बन्धित गाइड लाइन, मोबाइल फोन बूथ के बाहर रखने, पोलिंग बूथ की 200 मीटर परिधि से बाहर मतदाता अपने वाहन खड़े करेंगे, मतदान के पश्चात् ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में जमा होने तक फोर्स की पूरी जिम्मेदारी होगी। मतदाता पर्ची आवश्यक नहीं है,न होने पर 12 विकल्प में से कोई भी एक पहचान मतदाता ले जाकर वोट डाल सकता है फोर्स द्वारा उन्हें रोका न जाये। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी तथा अन्य पुलिस अधिकारीयों ने भी फोर्स के जवानों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की जानकारी दी। बैठक में सामान्य आब्जर्वर अमित सिंह नेगी, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story