लोस चुनाव : दूसरे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
मेरठ, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मथुरा और अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। मेरठ में विक्टोरिया पार्क स्थित रवानगी स्थल से 2042 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा लगातार पूरी प्रक्रिया पर निगाह रखे हुए हैं। 26 अप्रैल को मेरठ लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़ में 756 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों पर 20 लाख 530 मतदाता अपने उम्मीदवारों को वोट देंगे।
चुनाव सेल के नोडल अधिकारी राघवेंद्र मिश्र के अनुसार, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 26 कंपनी सीएपीएफ फोर्स और दस कंपनी पीएसी मतदान केंद्रों पर भेजी गई है। चार हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 615 क्रिटिकल बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स मेरठ आई है।
मेरठ सीट के उम्मीदवार
मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा के अरुण गोविल, बसपा के देवव्रत त्यागी, सपा की सुनीता वर्मा, सबसे अच्छी पार्टी के अफजाल, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आबिद हुसैन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंद्र, मजलूम समाज पार्टी के लियाकत और जय हिंद नेशनल पार्टी के हिमांशु चुनाव मैदान में है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।