बंगाल के महिला अपराधों पर कांग्रेस की चुप्पी शर्मनाक: महेंद्र भट्ट

WhatsApp Channel Join Now
बंगाल के महिला अपराधों पर कांग्रेस की चुप्पी शर्मनाक: महेंद्र भट्ट


देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस नेताओं की बंगाल में महिला चिकित्सक की रेप व हत्या पर चुप्पी को शर्मनाक बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस और उनकी सहयोगी दलों की सरकार में मां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री की सरकार में जिस तरह एक महिला चिकित्सक के साथ अस्पताल परिसर में ही रेप और हत्या होती है। वहीं,दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश में तो उनके दो लड़कों के साथी ही रेप की घटनाओं में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर पूरे बंगाल के एकजुट होने के बाद भी वहां की महिला मुख्यमंत्री अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश में लगी रही। अब तो मामले की गंभीरता को समझते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश भी दे दिया है लेकिन अफसोस कांग्रेसी आलाकमान की आवाज अब तक इस जघन्य अपराध के खिलाफ नहीं निकली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story