सपा के पीडीए की जहरीली सोच कामयाब नहीं होगी : राकेश त्रिपाठी
लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अखिलेश यादव के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मंगलवार को जारी एक बयान के माध्यम से एसआईआर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि अखिलेश यादव की पीडीए की जहरीली सोच कामयाब नहीं होगी। उत्तर प्रदेश का युवा किसी प्रकार से जाति के खांचे में बंटने वाला नहीं है। सबका साथ सबका विकास के आधार पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कदर परेशान हो गए हैं कि जातीय वैमनस्यता को बढ़ाने के लिए समाज में कैसे जहर घोला जा सके, उसका प्रयास कर रहे हैं। लगातार ट्वीट कर रहे हैं। नई पोस्ट लिख रहे हैं। भ्रम फैलाना अफवाह फैलाना उनकी आदत बन गयी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अखिलेश ने भ्रम फैलाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

