संसद भवन उद्घाटन के आमंत्रण पर राजनीति निंदनीय : आशीष पटेल





- प्राविधिक शिक्षा व प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने नगर पालिका चेयरमैन को शपथ ग्रहण कराई
सुलतानपुर, 26 मई। नगर पालिका चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण व बाट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल विपक्ष पर हमलावर हुए। उन्होंने नवनिर्मित संसद भवन उद्घाटन के आमंत्रण पर राजनीति को निंदनीय बताया।
नगर पालिका चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण व बाट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मुख्य अतिथि रहे। श्री पटेल ने आगे कहा कि सबसे पहले मैं सुलतानपुर के मतदाताओं का बहुत आभार व्यक्त करूंगा। जिन्होंने प्रवीण अग्रवाल को भारी मतों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्राविधिक मंत्री ने कहा कि संसद लोकतंत्र की आत्मा है। उसके उद्घाटन और शिलान्यास पर राजनीति करेंगे तो इससे बड़ा निंदनीय कार्य कुछ भी नहीं मानता हूं। संसद के उद्घाटन में सबको जाना चाहिए। सरकार ने सबको निमंत्रण दिया है। अच्छी भावना के साथ उसमें प्रतिभाग करना चाहिए। संसद में सत्ता पक्ष के लोग ही नहीं बैठेंगे, विपक्ष के लोग भी बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से ओबीसी आरक्षण को लेकर जो सवाल उठाया गया है उस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी जगजीत कौर ने चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में 25 वार्ड के सभासदों ने भी कर्तव्य परायणता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि का पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंच पर स्वागत किया।
प्रवीण अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए आज के दिन से विकास कार्य शुरू करने की बात कही। इस दौरान सभासद अखिलेश मिश्रा, रमेश सिंह, अरुण तिवारी, गिरीश मिश्रा, विजय जायसवाल, दिनेश चौरसिया, अंतिमा गुप्ता, पूर्णिमा कुमारी, दीप सिंह आदि ने भी शपथ ली। संचालन भाजपा उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आर.ए वर्मा, सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार समेत दर्शक दीर्घा में चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मिश्रा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।