अखिलेश यादव सपा को समाप्त होने से बचाएं : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
अखिलेश यादव सपा को समाप्त होने से बचाएं : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को समाप्त होने से बचाएं। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और इनका कुनबा पिछड़ों और दलितों का कट्टर जन्मजात विरोधी है। सपा का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रही है। कांग्रेस के मोहरा बने अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story