मौलाना की दादागिरी नहीं चलेगी: राकेश​ त्रिपाठी

WhatsApp Channel Join Now
मौलाना की दादागिरी नहीं चलेगी: राकेश​ त्रिपाठी


लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रोज़ा न रखने पर गुनाह बताने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी की आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि मौलाना की दादागिरी नहीं चलेगी।

राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि आस्था किसी भी व्यक्ति का निजी मसला होता है, आप किसी दूसरे की आस्था को ठेस मत पहुंचाइये बाकी प्रार्थना, पूजा पद्धति, इबादत, व्रत-अनुष्ठान या नमाज़ रोज़े का पालन करना है अथवा नहीं यह आप खुद की मर्जी पर तय कर सकते हैं। कोई मुल्ला मौलवी मुफ्ती उलेमा साधु संत या पंडित जी तय नहीं करेंगे।

नवरात्रि-जन्माष्टमी का व्रत रखने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता, गुनहगार नहीं माना जाता तो किसी को रोज़े न रखने पर गुनहगार कैसे बनाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story