गांधी परिवार को सेना पर भरोसा होता तो कश्मीर समस्या न होती: केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
गांधी परिवार को सेना पर भरोसा होता तो कश्मीर समस्या न होती: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार आपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाये जाने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि सच यह भी है कि गांधी परिवार को अगर सेना पर भरोसा होता तो कश्मीर समस्या नहीं होती।

आगे लिखा कि कांग्रेस की बौखलाहट बता रही है कि ‘आपरेशन सिंदूर’ से गांधी परिवार के ‘दिलोदिमाग’ पर गहरा आघात लगा है। अराजकता' का दूसरा नाम है राहुल गांधी। उनका असल दुःख इस बात को लेकर है कि ‘आपरेशन सिंदूर’ में भारत का कोई नुकसान क्यों नहीं हुआ। जबकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान का सीना छलनी कर दिया था जिससे पूरी दुनिया हैरान है। वह सरकार पर सवालों की बौछार इसलिए कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान को खुश कर सकें। कांग्रेस भली-भांति जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सीमाएं सुरक्षित हैं। यह भी गांधी परिवार के दुःख का कारण है और उनका यह दुःख बरकरार रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story