भाजपा सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती: भूपेन्द्र चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती: भूपेन्द्र चौधरी


लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव को झूठ बोलने में उस्ताद बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। सपा शासनकाल में प्रदेश के थाने एक विशेष जाति के हवाले थे और दलितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में थाने में तैनातियों में क्या-क्या होता था, ये किसी से छिपा नहीं है। उस समय सपाई गुंडे थानों पर हावी थे, जिससे आम जनता, खासकर दलितों को न्याय नहीं मिलता था। उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भर्ती और पोस्टिंग जाति, मत या मजहब के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता और संवैधानिक दिशा-निर्देशों के आधार पर होती है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट के आंकड़ों का हवाला देते हुए सपा प्रमुख के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 39 प्रतिशत ओबीसी और 18 प्रतिशत एससी वर्ग के पुलिसकर्मियों की तैनाती है, जबकि ओबीसी के लिए निर्धारित मानक केवल 27 प्रतिशत है। इसी प्रकार मैनपुरी में भी 31 प्रतिशत ओबीसी और 19 प्रतिशत एससी वर्ग के लोगों को तैनाती दी गई है। वहीं चित्रकूट में 12 में से पिछड़ा वर्ग के तीन, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के दो और अन्य वर्ग के सात प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष नियुक्त हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि ओबीसी और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की भागीदारी मानक के अनुरूप हैं और कई जगह पर मानक से भी अधिक हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में हर वर्ग को उसकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति और तैनाती मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में सबसे मजबूत है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बेबुनियाद आरोप केवल उनकी हताशा को दर्शाते हैं। अखिलेश समयह-समय पर जातियों को लेकर ऐसे झूठ बोलते हैं, जिससे समाज में जातिगत वैमनस्यता बढ़ती है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी से एकजुट रहने का आह्वान करते हैं। अखिलेश के झूठ को जनता अच्छी तरह से जानती है। जनता भूली नहीं है कि सपा के शासन में कैसा गुंडाराज था, न बेटियां महफूज़ थीं, न व्यापारी, जबकि आज यूपी में कानून का राज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि हर वर्ग को समान अवसर प्रदान कर सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story