फार्म छह अभियान को लेकर सक्रिय रहें कार्यकर्ता, इसी मतदाता सूची पर रहेगा 2027 चुनाव का पूरा दारोमदार : अरुण पटेल
प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। 2027 चुनाव का पूरा दारोमदार इसी मतदाता सूची पर रहने वाला है। कार्यकर्ता तनिक भी ढीले न पड़ें फार्म 6 भरवाने को लेकर। मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वे इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर तक ले जाकर फार्म 6 भरवाएं। यह बात रविवार को फार्म 6 के लिए भरद्वाज मंडल के सेक्टर संयोजकों की सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल प्रभारी अरुण पटेल ने कही।
उन्होंने कहा कि नए वोटरों को जोड़ने के लिए भरवाए जा रहे फार्म 6 अभियान को लेकर कार्यकर्ता सक्रिय रहें। भाजपा कार्यकर्ता तनिक भी ढीले न पड़ें । फार्म 6 भरवाने को लेकर, मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वे इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर तक ले जाकर फार्म 6 भरवाएं। विपक्षियाें का तो पूरा प्रयास है कि जनता को भ्रमित करें लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मंडल स्तर पर यदि एक-एक कार्यकर्ता फार्म 6 भरवाने में मेहनत कर ले तो 2027 के रण में शहर उत्तरी में भगवा लहराने से कोई नहीं रोक सकता। सेक्टर संयोजक पूरी लगन व मेहनत से अभियान में लगे रहें।
इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, चंद्रा अहलूवालिया, अतुल मेहरोत्रा, अजय आनंद, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

