यूपी के जालौन में नीतीश कुमार के बयान को लेकर फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
यूपी के जालौन में नीतीश कुमार के बयान को लेकर फूंका पुतला


जालौन, 08 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में महिलाओं को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर लोग आक्रोशित हैं। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए उनके विरोध में नारेबाजी की है।

उल्लेखनीय है कि सदन में जिस तरह से सरेआम बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की, उसको लेकर उनकी हर ओर आलोचना हो रही है। विपक्ष भी उनके इस बयान को लेकर हमलावर हो गया है। भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज उरई कोतवाली क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौराह पर पतला फूंकते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बयान बाजी पार्टी की सोच को प्रदर्शित करता है। नीतीश कुमार ने जिस तरह से बयानबाजी की है, वह बेहद अशोभनीय और शर्मनाक है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story