झांसी में 312458 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की ड्राप,787 टीम की गई तैयार

- 28 मई से 2 जून तक चलेगा अभियान, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों पिलाई जायेगी दवा
झांसी,26 मई (हि.स.)। जनपद में 28 मई से दो जून तक शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए अभियान का होगा शुभारंभ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान से जुड़े समस्त चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि एक भी बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा सुरक्षा चक्र टूटा।
जनपद में पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 312458 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है, जो 28 मई से प्रारंभ होकर दो जून तक अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 मई को समस्त बूथों का उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी तथा 29 मई से दो जून तक टीम एवं टीम भी घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी।
जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत ट्रांजिट बूथ अधिक सतर्क रहते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे। उन्होंने निर्माण कार्य स्थलों पर भी पोलियो टीम द्वारा भ्रमण करते हुए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा से पूर्व यदि पोलियो बूथ बंद पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनपद में पल्स पोलियो अभियान में कुल 45 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 1149 बूथ तैयार किए गए हैं उन्होंने बताया अभियान को सफल बनाने के लिए 787 टीम गठित की गई है तथा 243 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।