उप्र में 26 जनवरी तक पुलिसकर्मी नहीं ले सकेंगे अवकाश
लखनऊ, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी 26 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जारी किया है।
डीजी ने अपने जारी आदेश में कहा है कि अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी का होना प्रस्तावित है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। वर्तमान परिदृश्य में दोनों अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जिलों व कमिश्नरेटों में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखना अति आवश्यक है। इस लिहाज से 26 जनवरी तक सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी निरस्त की जाती है। साथ ही ड्यूटी में लगाये गए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी स्थान पर पहुंचे। आवश्यक होने पर ही अपने उच्चधिकारी से अवकाश ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।