दंगा नियंत्रण उपकरणों का पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया

दंगा नियंत्रण उपकरणों का पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया
WhatsApp Channel Join Now
दंगा नियंत्रण उपकरणों का पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया


मीरजापुर,14 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटरमीडियट कॉलेज के मैदान पर पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण व बलवा ड्रील का अभ्यास किया।

जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बलवाइयों,अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जनपदीय पुलिस ने दंगा नियंत्रण व बलवा ड्रील कर शस्त्रों एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को जांचा। पुलिसकर्मियों को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारी समेत निरीक्षक,उपनिरीक्षक,आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story