उप्र के पुलिस कर्मी 22 और 26 जनवरी को नहीं कर पायेंगे स्मार्ट फोन का उपयोग

उप्र के पुलिस कर्मी 22 और 26 जनवरी को नहीं कर पायेंगे स्मार्ट फोन का उपयोग
WhatsApp Channel Join Now


उप्र के पुलिस कर्मी 22 और 26 जनवरी को नहीं कर पायेंगे स्मार्ट फोन का उपयोग


लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 26 जनवरी में तैनात पुलिस कर्मी अब स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से इस संबंध में शुक्रवार की रात को एक पत्र जारी हुआ हैं। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है। इसकी वजह से ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति एकाग्रचित होकर सतर्कता के साथ ड्यूटी नहीं कर पाते हैं।

22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) एवं मंदिर उद्घाटन के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करेंगे। इसके अलावा 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों में तैनात पुलिस कर्मी भी स्मार्ट को फोन प्रयोग में नहीं लायेंगे। ड्यूटी के समय मोबाइल फोन पर यथावश्यक ही वार्ता की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story