नववर्ष की पूर्वसंध्या पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
लखनऊ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। आंग्ल नव वर्ष-2024 की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासी अपने-अपने स्तर पर मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, हुड़दंगियों से उत्तर प्रदेश पुलिस सख्ती से निपेटगी।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में होने वाले कार्यक्रम और जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने अपने आदेश में कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले स्वामियों की ब्रेथ एनेलाइजर से चेक किया जाए। होटल, क्लबों और मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वहां पर भी चेकिंग की जाये। अपराधिक एवं अराजकतत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।