लखनऊ: राजभवन के पास पुलिस वाहन में लगी आग

लखनऊ: राजभवन के पास पुलिस वाहन में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: राजभवन के पास पुलिस वाहन में लगी आग


लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन के पास मंगलवार दोपहर को एक पुलिस वैन में आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझा लिया। पुलिस कर्मियों ने कुदकर अपनी और महिला कैदी की जान बचायी है।

पुलिस वैन एक महिला कैदी को लेकर जा रही थी। अभी वह राजभवन के पीछे माल एवेन्यू रोड पर पहुंची थी। एका-एक वाहन में आग लग गई। चलती पुलिस वैन में आग लगने से वीआईपी एरिया में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने फायर विग्रेड को सूचना दी। इधर, आग की चपेट में आये पुलिस वैन में सवार पुलिस कर्मियों ने अपनी और महिला कैदी की जान बचायी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग को बुझा लिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन लोग शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात कह रहे हैं।

हिन्दुस्थान समचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story