आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग रोकने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस

आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग रोकने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग रोकने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस


- गंगाघाटों पर जलपुलिस और एनडीआरएफ की पेट्रोलिंग

वाराणसी, 31 दिसम्बर (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर रविवार को हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस अफसर सड़कों पर मुस्तैद दिखे। गंगाघाटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करती रही। बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ रही भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए अपराह्न दो बजे से आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सोमवार रात दस बजे तक शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय के अनुसार नववर्ष के पहले दिन शहर के लंका-अस्सी तिराहा स्थित बैंक औफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी के तरफ कोई चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर सड़क के किनारे खड़ा कराया जाएगा। अग्रवाल तिराहा से सभी वाहनों को अस्सी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर कीनाराम आश्रम के सामने खड़ा कराया जाएगा।

इसी क्रम में ब्राडवे होटल तिराहा से किसी वाहन को अग्रवाल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो जल संस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा,रथयात्रा को जाएंगे। इसी तरह भेलूपुर चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण इंटर कॉलेज तक आएंगे और आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा। सोनारपुरा चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गुरुबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। दोपहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। बेनिया तिराहा से किसी भी वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। इसी क्रम में विशेश्वरगंज तिराहा से मच्छोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। भदऊं चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में खड़ा कराया जाएगा। सूजाबाद पलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो लंका मैदान में खड़े कराए जाएंगें।

—यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र

पड़ाव सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट की तरफ, भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैसासुर घाट की तरफ,कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ, गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ,मैदागिन से बुजानाला, गोदौलिया की तरफ,

अस्सी से रविदास घाट की तरफ,होटल ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा और सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ,पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ,लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित किया गया है।

हिन्दुस्थान समचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story