बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ भाजपा ने कानपुर पुलिस को दी तहरीर

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ भाजपा ने कानपुर पुलिस को दी तहरीर


कानपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमर्यादित बयान के खिलाफ बुधवार को कानपुर भाजपा जिला महामंत्री किरन तिवारी ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और जेल भेजने की मांग की है।

जिला महामंत्री ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान जनसंख्या को लेकर हुई चर्चा के दौरान अमर्यादित बयान देकर महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने नीतीश के इस पूरे बयान को टीवी में देखा है।

बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा इस तरह से अभद्र टिप्पणी करना महिलाओं का घोर अपमान है। मेरी मांग है कि नीतीश कुमार को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story