बहराइच : सपा नेता माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में जाने से रोका
बहराइच, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में संप्रदायिक हिंसा से प्रभावित इलाके का दौरा और पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता माता प्रसाद पाण्डेय को यहां के प्रशासन ने रोक दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने माता प्रसाद पांडे से बात की और माहौल को शांत बनाए रखने की कोशिश की। माता प्रसाद पांडे का कार्यक्रम 12 बजे बहराइच में लोगों से मुलाकात का था। लेकिन फिलहाल अभी के लिए प्रशासन ने उन्हें जनपद में प्रवेश करने से रोक दिया है। इससे राजनीतिक सियासत गरमा गई है।
उल्लेखनीय है कि, मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रभावित इलाको में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर प्रशासन सख्त है। हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के आरोपिताें काे गिरफ्तार कर लिया गया हैंं। कई अन्य संदिग्धों के घरों पर अब बुलडोजर चलाने की योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन ने कुछ लोगों को नोटिस भी जारी भी कर चुका है। अब तक कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।