प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर पर प्रदर्शन करने जा रहे हिन्दू संगठनों को पुलिस ने रोका
-राहुल गांधी के हिंदुत्व पर बयान को लेकर उबाल, लामबंद हुए संगठन, कांग्रेसी भी जुटे
वाराणसी, 02 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिंदू पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। मंगलवार शाम लामबंद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने का ऐलान किया। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को आवास की ओर उग्र नारेबाजी कर आगे बढ़ते देख पुलिस बल ने चेतगंज थाने के पास बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल भी कुछ देर के लिए हो गया।
उधर, हिन्दू वादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देख कांग्रेस के कार्यकर्ता भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर के पास जुट गए और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की संभावना को देख फोर्स भी सतर्क है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ अजय राय की पत्नी चेतगंज थाने में तहरीर देने के लिए तैयार दिखी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।