पुलिस व बीमारी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगा दी जान
फर्रुखाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीमारी व पुलिस से परेशान होकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव मना निवासी प्रमोद कुमार यादव (43) उर्फ रमजी ने शुक्रवार रात अपने घर के सामने बबूल के पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।परिजनों को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने शव को बबूल के पेड़ से उतारा। सुबह जब प्रमोद कुमार की पत्नी उठी तो उन्होंने अपने पति को पेड़ से लटका देखा और रोने चिल्लाने लगी और बोली पुलिस व बीमारी से परेशान होकर मेरे पति ने फांसी लगा ली।
प्रमोद कुमार पर लूट व चोरी के कोर्ट में मुकदमे चल रहे थे। मुकदमे की तारीख न लेने के कारण पुलिस ने प्रमोद के घर में कुर्की भी की थी। कुर्की में 129 रुपए के बर्तन पाए गए। जिससे प्रमोद पुलिस से काफी डरता था। इसी कारण वह काफी बीमार पड़ गया था और उन्होंने काफी इलाज भी कर लिया था, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिल रहा था।
प्रमोद के तीन भाई थे। जिसमें से दो भाइयों का निधन हो चुका है। उसके माता-पिता का भी निधन हो गया है। पीड़ित प्रमोद कुमार की पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ हरिओम यादव ने आर्थिक स्थिति देखकर उसकी पत्नी को ₹ 11000 देकर कहा की धैर्य धारण कीजिए, बाकी और भी हम लोग आपका सहयोग करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। गुण दोष के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

