वाराणसी पुलिस कमिश्नर की तत्परता से बची तेलंगाना के युवक की जान
—युवक ने अपने पड़ोसी को अपना वीडियो भेज कर आत्महत्या करने की बात कही थी
वाराणसी,12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की तत्परता से तेलंगाना के एक युवक की जान बच गईं । युवक को पुलिस ने अपने पास रखा है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
दरअसल तेलंगाना राज्य के निवासी सुरेश ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर के सीयूजी मोबाइल नंबर एक वीडियो भेजकर बताया कि उसका पड़ोसी कार्तिक मणिकांता इस समय वाराणसी में है। कार्तिक मणिकांता ने उसे एक वीडियो भेजकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है। सुरेश ने पुलिस कमिश्नर से समय रहते कार्तिक को बचा लेने की गुहार लगाई। वीडियो देख कर अनुमान लगाया गया कि कार्तिक ने इसे मणिकर्णिकाघाट के आसपास बनाया है। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल पुलिस टीम को युवक की तलाश में लगाया और खुद पूरे घटनाक्रम की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने लगे। वाराणसी एसओजी प्रभारी गौरव सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्र की टीम ने युद्ध स्तर पर प्रयास कर मणिकांता को काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से ढूंढ निकाला और पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी। पुलिस युवक की काउंसलिंग कराने में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

