गाजियाबाद : पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न82.67 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल

गाजियाबाद : पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न82.67 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद : पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न82.67 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल










गाजियाबाद,18 फरवरी(हि.स.)। दो दिवसीय उत्तर-प्रदेश पुलिस परीक्षा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रविवार को सकुशल सम्पन्न ही गयी। 82.67 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल हुए।

गाजियाबाद में परीक्षा सम्पन्न कराने लिए कुल चयनित 44 सेन्टरों में 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों द्वारा परीक्षाएं दी गयी। जिसमें 17 फरवरी को प्रथम पारी में कुल उम्मीदवार 22920 में से 19845 परीक्षार्थियों , द्वितीय पारी में कुल उम्मीदवार 22920 में से 19504 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी गयी वहीं 18 फरवरी को प्रथम पारी में कुल उम्मीदवार 22920 में से 18742परीक्षार्थियों,द्वितीय पारी में कुल उम्मीदवार 22920 में से 18202 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी । इन दो दिनों में कुल 76293 उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी, जो 82.67 प्रतिशत रहा। परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story