मीरजापुर में 21 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट

मीरजापुर में 21 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में 21 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट


- परीक्षा तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा प्रशासन

मीरजापुर, 16 फरवरी (हि.स.)। मीरजापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को जनपद के 21 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट नियिमित परीक्षा की निगरानी करेंगे। ट्रेजरी के डबल लॉक से प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले पहुंचेगा और कैमरे की निगरानी में प्रश्न पत्रों की सील खोली जाएगी।

जनपद के 21 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन एलर्ट हैं। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ड्यूटी पर लगे मजिस्ट्रेटों को अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की सारी तैयारियों को अपनी निगरानी में पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्र के अंदर सघन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

जीडी बिनानी कालेज, विशाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरुहना, राजकीय इंटर कालेज महुवरिया, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजस्थान इंटर कालेज, श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज, श्रीशिव इंटर कालेज, सुंदर मुंदर बालिका इंटर कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, बसंत विद्यालय इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज विसुंदरपुर, सावित्री बालिका इंटर कालेज जमुनहिया, पं.रामचंद्र मिश्र इंटर कालेज कंतित, आरआर इंटर कालेज चंद्रदीपा, कृष्ण शारदा देवी बालिका इंटर कालेज मवैया, विंध्य विद्यापीठ इंटर कालेज विंध्याचल, आदर्श भारतीय बालिका इंटर कालेज गनेशगंज, गुरुनानक इंटर कालेज आवास विकास कालोनी, मिश्री लाल इंटर कालेज मवैया, ज्योति मौर्य बालिका इंटर कालेज लोहंदी खुर्द और राजकीय बालिका इंटर कालेज शिवपुर।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story