भारी सुरक्षा के बीच 27 केंद्रों पर पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
भारी सुरक्षा के बीच 27 केंद्रों पर पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा शुरू


झांसी, 23 अगस्त (हि.स.)। पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शुक्रवार से भारी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। झाँसी में 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। दो पालियों में 5 दिन चलने वाली इस परीक्षा में देशभर के 1 लाख से अधिक युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे।

पहले ही दिन झाँसी में लगभग 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए पुलिस- प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पेपर लीक और गड़बड़ी जैसे आरोपों के कारण विवादों में रहीं पूर्व की भर्ती परीक्षाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए हर परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व सेक्टर मैजिस्ट्रेट की निगरानी रखी जा रही है।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक और परीक्षा सहायक को भी तैनात किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र में 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के लगाए गए हैं। हजारों परीक्षार्थियों के झाँसी आने पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित रहे व अन्य व्यवस्थाओं पर उसकी पूरी तैयारी करते हुए जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story