पुलिस भर्ती परीक्षा : पेपर लीक को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया
झांसी, 22 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसे लेकर गुरुवार को छात्रों ने मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में छतरपुर मार्ग पर प्रदर्शन किया। सड़क को जाम करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस और उपजिलाधिकारी ने छात्रों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह शांत कराया।
गुरुवार को मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरौठा चौराहे पर छात्रों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने छतरपुर मार्ग को जाम करने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, पुलिस क्षेत्रधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी द्वारा छात्रों से मौके पर पहुंचकर वार्ता की तथा उनकी समस्या सुन उच्च अधिकारियों तक बात रखे जाने के आश्वासन के बाद छात्रों को शांत कराया गया। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।