पुलिस भर्ती परीक्षा: तीसरे दिन भी 2644 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस भर्ती परीक्षा: तीसरे दिन भी 2644 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


मीरजापुर, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा तीसरे दिन रविवार को हुई। नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा के लिए मुख्यद्वार पर ही परीक्षार्थियों की एआई और बायोमेट्रिक तरीके से गहन जांच की गई। तीसरे दिन भी 2644 परीक्षार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा छोड़ी।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पंजीकृत 10,944 परीक्षार्थियों में से 8300 ने परीक्षा दी। पहली पाली में पंजीकृत 5472 में से 4130 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1342 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 5472 परीक्षार्थियों में से 4170 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1302 ने परीक्षा नहीं दी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा की पुलिस लाइन स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रुम से लगातार निगरानी होती रही। जनपद के 14 केंद्रों पर एसटीएफ के साथ ही खुफिया विभाग भी कड़ी निगरानी रख रहा है। अब 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story