पुलिस ने लापता हुई तीनों किशोरिया को सकुशल किया बरामद
बाराबंकी, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन किशोरियों के लापता होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस की सक्रियता के चलते किशोरियों को आखिरकार पुलिस की मेहनत और मुस्तैदी के चलते लखीमपुर जिले से ससकुशल बरामद कर लिया गया।
बीती रात जब पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर थाना के एक गांव से तीन किशोरियां गायब हैं तो सी ओ रामनगर गरिमा पंत व कोतवाल अनिल पांडेय सक्रिय हो गए और पुलिस कप्तान को पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने रामनगर पुलिस के साथ एस ओ जी को लगाया और प्रदेश के कई थानों में किशोरियों की फोटो व गायब होने की सूचना प्रसारित कराई।आखिर पुलिस का प्रयास रंग लाया और शुक्रवार देर शाम लखीमपुर में तीनों को बरामद कर लिया गया । प्रारंभिक जांच में यह पता लगा कि जो सोलह साल की किशोरी थी, उसकी कोई सहेली लखीमपुर में है,वहीं सब गई थीं।हालांकि संपूर्ण जानकारी किशोरियों के आने पर ही पता लग सकेगी। मगर उनके सकुशल बरामदगी पर पुलिस ने चैन की सांस ली है। साथ ही गांव के लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर खुशी जताई है ।
इस पूरे अभियान में एडिशनल एस पी विकास चंद्र त्रिपाठी,सीओ रामनगर गरिमा पंत और कोतवाल अनिल पांडेय की तत्काल प्रतिक्रिया तेज़ कार्रवाई और सक्रियता ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

