दंगाइयों को रोकने के लिए पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास
जालौन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शुक्रवार ाके पुलिस लाइन्स उरई में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। ड्रिल में रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन और अन्य शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गई।
किसी भी तरह की स्थिति में दंगों और दंगाइयों को रोकने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। इस ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार मौजूद रहे। बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराई गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गयी।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसिंग का हिस्सा है और संवेदनशील मौकों पर इसका लगातार अभ्यास किया जाता है। इसमें पुलिस को दंगों व दंगाइयों से कैसे निपटा जाए इसको लेकर ड्रिल कराई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।