गंगा में डूब रहे तीन लड़कों को पुलिस के जवानों ने बचाया, लोगों ने की सराहना
वाराणसी, 23 सितम्बर (हि.स.)। दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा नदी में नहाते समय तीन लड़के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां पहुंचे जल पुलिस और बाढ़ राहत दल के जवानों ने गंगा में छलांग लगाकर डूबे रहे तीनों लड़कों को पानी से सकुशल निकाल लिया। जान पर खेल कर तीन लड़कों को बचाने वाले पुलिस के जवानों की सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है।
नालंदा बिहार निवासी तीन युवक राजा कुमार, बिट्टू कुमार और अंशु कुमार दशाश्वमेध घाट पर गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीनों बाढ़ के पानी में डूबने लगे। आस-पास मौजूद लोगों के शोर को सुनकर तत्काल वहां पहुंचे जल पुलिस के जवान विनोद सिंह, कुमार गौरव और कपिल देव ने तत्काल गंगा में छलांग लगा दी। तीनों जवान लड़कों को गहरे पानी से निकाल ही रहे थे कि तब तक पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान मेवालाल चौहान, आरक्षी राहुल यादव, सुधीर चौरसिया और अरुण कुमार भी उनकी सहायता के लिए गंगा में कूद गए। जवानों ने साहस का परिचय देकर तीनों लड़कों को पानी से निकाल लिया। तीनों लड़कों को सुरक्षित देख घाट पर मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से ताली बजाकर जवानों का स्वागत किया। जान बचने पर तीनों लड़कों ने भी पुलिस के जवानों का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।