कमिश्नर की पहल पर ठंड से बचाव के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पिलाई जा रही है चाय
नोएडा, 20 दिसंबर (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए यहां के विभिन्न एक्सप्रेस-वे, मुख्य चौराहों तथा खुले स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर ही प्रतिदिन गरम चाय वितरण करने के निर्देश जारी किया है। इसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है। पुलिस कमिश्नर की इस मानवीय एवं कल्याणकारी पहल की शहर में खूब प्रसंशा की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात/ प्रोटोकॉल) डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक्सप्रेस-वे, मुख्य चौराहों तथा सुनसान स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह व्यवस्था प्रतिदिन कम से कम दाे या उससे अधिक बार सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से उन ड्यूटी स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां आसपास चाय की दुकानें अत्यधिक दूरी पर स्थित हैं। ड्यूटीरत पुलिसकर्मी सर्दी के मौसम में स्वयं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए चाय पी सकें। इसकी व्यवस्था की जाए, ताकि वे सतर्कता एवं सुरक्षा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
इसके अतिरिक्त, पुलिस कमिश्नर द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव से संबंधित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। जिससे वे बढ़ती ठंड में भी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि वे सर्दी के मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण निष्ठा, सजगता एवं सुरक्षित ढंग से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

