कर्तव्य पालन करते हुए शहीद पुलिस जवान हमारे लिए प्रेरणाश्रोत : डाॅ अजय पाल शर्मा
जौनपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने शहीद पुलिस जवानाें काे याद कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर परेड को सम्बोधित करते हुए एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने वीर जवानाें की याद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अदम्य साहस के साथ बदमाशों से मुठभेड़ में प्राणों को न्यौछावर करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद जवानों हमें प्ररेणा लेनी चाहिए। एसपी ने इस माैके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ पावन स्मृति पुस्तिका को पढ़कर कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए दाे मिनट का मौन रखा। उन्हाेंने कहा कि आपके द्वारा देश के लिए जो बलिदान दिया गया है उसका पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों के स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दाैरान एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, सीओ सिटी देवेश कुमार, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा समेत सभी सीओ, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य पुलिस कर्मियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रंद्धाजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।