संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

WhatsApp Channel Join Now
संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर


संभल, 29 नवंबर (हि.स.)। जनपद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया हैं।

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद माहौल पूरी तरह से शांत हैं। दुकानें, स्कूल और सभी प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। उपद्रव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद आज पहला जुमा हैं, जिसको लेकर अलर्ट मोड रखा गया हैं। लोकल इंटेलीजेंस भी सतर्क है, जो पल- पल की खबर रख रहे हैं। हिंसा वाली जगहों पर फोर्स तैनात किया हुआ है। लोगों से अपील की जा रही है कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद लोग अपने -अपने घरों को लौट जाए। सादी वर्दी में भी पुलिस के लोग लगे हुए हैं, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद का सर्वे के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर उपद्रव किया था। सर्वे करने के लिए गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था। उनके ऊपर पत्थरबाजी की थी। पुलिस प्रशासन के अधिकारी तक इसमें घायल हुए थे। गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। कई वाहन जला दिए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story