प्राण प्रतिष्ठा: भारत-नेपाल सीमा पर बरती जा रही चौकसी: आईजी
बस्ती, 18 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल-भारत की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
आईजी आर. के. भारद्वाज के नेतृत्व में गुरुवार को बस्ती शहर के सिविल लाइन से फ्लैगमार्च निकालकर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर सभी को कड़े निर्देश दिए गए हैं, वहीं भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी एसएसबी के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को होटल और ढाबों पर लगातार चेकिंग का निर्देश दिया गया है।
ड्रोन से घरों के ऊपर असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर
इस दौरान एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी विनय चौहान कोतवाल चंदन कुमार, टीएसआई कामेश्वर सिंह, पुरानी बस्ती एसओ महेश सिंह, महिला एसओ निधि यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।